शाहपुर के सल्ली में मनाया पोषण माह, विधायक केवल सिंह पठानिया ने की शिरकत

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, सल्ली। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि जिला कांगड़ा में लगभग 13500 महिला लाभार्थियों को 6 करोड़ 60 लाख की सहायता राशि विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदान की गई है। बेटी है अनमोल कार्यक्रम के अंतर्गत बीपीएल परिवार में जन्मी 1420 बेटियों को 21-21 हजार रूपए की दर से कुल 2 करोड़ 98 लाख की राशि प्रदान की गई है। विधायक केवल पठानिया शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग कांगड़ा के तत्वावधान में पोषणमाह के तहत शाहपुर के सल्ली में पोषणमाह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इस दौरान विधायक केवल सिंह पठानिया ने बेटी है अनमोल के अंतर्गत 21 बेटियों के नाम कुल 5 लाख 37 हजार की एफडी तथा मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 14 पात्र लाभार्थियों को 4 लाख 34 हजार की चेक भेंट किए। इसके साथ ही 38 आपदा प्रभावित परिवारों को 23 लाख 18 हजार 500 रुपये की राहत राशि वितरित की।इससे पहले सीडीपीओ रैत संतोष ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा व कनोल के उप प्रधान ने भी अपने विचार रखे।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर गीत संगीत के माध्यम से विभाग की विभिन्न गतिविधियों बारे आमजन को संदेश दिया।रजोल कला मंच ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक केवल पठानिया ने पोषण अभियान के अंतर्गत लगाई गई खाद्य व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सीडीपीओ रैत, वरिष्ठ सहायक, रैत खण्ड की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायकों ने आपदा राहत के लिए एक लाख का चेक भी विधायक को भेंट किया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया था, इसमें लगभग 51 नागरिकों के बीपी, शुगर, एचबीओ इत्यादि टेस्ट किए गए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम करतार चंद, वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत अमन चौधरी, अधिशाषी अभियंता गज प्रोजेक्ट सुभाष शर्मा, चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल स्टाफ, बीडीसी सदस्य सुमन तथा मनोज, निर्मल, राकेश, सुरेंद्र महाजन सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *