विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो, धर्मशाला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिखा लखनपाल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा कार्यकारी अध्यक्ष तरलोक चौहान ने विडीयो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न पंचायतों, महिला मंडल, युवक मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वंय सहायता समूह तथा गैर सरकारी संगठन के साथ चलाए जा रहे राज्य सफाई अभियान का अवालोकन किया।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय मेहता की निगरानी में चल रहे इस विशेष सफाई अभियान में लगभग 480 पंचायत, 270 महिला मंडल, 161 युवक मंडल, 3998 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा 157 गैर-सरकारी संगठन, स्वंय सहायता समूह तथा स्वैच्छिक समूहों द्वारा भाग लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 6400 किलोग्राम कूड़े का निपटान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में लोगों को खुले में कूड़ा न फैंकने के लिए जागरूक करने तथा इस समस्या के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए प्रेरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *