विधायक अर्जुन सिंह ने ज्वाली को दी करोड़ों की सौगात,कई भवनों का किया शिलान्यास व शुभारंभ

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अमन राणा,कोटला 

28 सितंबर।ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को विधायक अर्जुन सिंह ने शहीद सुरेंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए सात करोड़ की लागत से बनने वाले नव भवन का भूमि पूजन किया। सिविल अस्पताल ज्वाली में लगभग 6 करोड़ की लागत से बनने वाले सौ बिस्तर के अतिरिक्त भवन का भूमि पूजन भी किया। वही राजकीय महाविद्यालय ज्वाली में लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले नव निर्माण भवन का भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली के लगभग 15 लाख की लागत से नवनिर्मित एलीमेंट्री भवन का उद्घाटन किया। विधायक ने ज्वाली को करोड़ों रुपए की सौगात दी। जिसके लिए ज्वाली की जनता ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कडय,विधायक अर्जुन सिंह धन्यवाद किया।इसे पहले विधायिका अर्जुन सिंह का ज्वाली भाजपा कार्यकर्ताओं ने आईटीआई ज्वाली के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा ने स्टाफ सहित सिविल अस्पताल ज्वाली एसएमओ अमन दुबे ने स्टाफ सहित वहीं राजकीय महाविद्यालय विद्यालय प्राचार्य नीरु ठाकुर ने स्टाफ सहित तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली के प्रधानाचार्य हरभजन सिंह ने स्टाफ सहित ने अलग- अलग जगह स्वागत किया तथा विधायक अर्जुन सिंह को शाल , टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विधायक अर्जुन सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जयराम ठाकुर से जो भी मांगा उन्होंने उसे तुरंत उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि आज उनके आशीर्वाद से पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के कार्य धरातल पर हो रहें हैं,जिसके लिए वह अपनी तरफ से व समस्त जनता की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हैं,अर्जुन सिंह ने कहा कि इन सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही इन कार्यों को पूर्ण करवा के जनता को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग ज्वाली के एक्शन जगतार सिंह, पार्षद नगर पंचायत ज्वाली तिलक रपोत्रा, मीनू देवी,मनोनीत पार्षद,सतीश गोल्डी, गुरदीप सिंह, अंकुर, पूर्व पार्षद डॉ रवि कुमार , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश बाजवा, मिडिया प्रभारी राजेश्वर हैप्पी विरेन्द्र गुलेरिया,नितिश ठाकुर, नितू कुमारी आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *