वर्ल्ड कप: भारत का मुकाबला आज अफगानिस्तान से, दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मैच

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। आज भारत अपने वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार अंदाज में अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज़ किया है। उन्होंने अपने ओपनिंग मैच में पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से धूल चटाई है। वहीं, अब उनका दूसरा मैच अफगानिस्तान से बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है। बता दें कि अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। जहां एक तरफ भारत अपना जीत का मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी।

वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान मेजबान देश भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने को देखेगी। भारतीय टीम को लगातार दूसरे मैच में ओपनर शुभमन गिल की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है। दिल्ली में इस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा। इससे पहले श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का मैच एक हाई स्कोरिंग मैच रहा था। इस मैच में मिलाकर कुल 754 रन बने थे।

भारतीय टीम: — रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार, शार्दुल।

अफगानिस्तान: — हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *