रेहलू के शाश्वत ने तलवारबाजी में प्रदेश स्तर पर जीता गोल्ड मेडल,अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दमखम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

12 नवंबर।शाहपुर के लॉरेंस पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे शाश्वत ने अपने टेलेंट व मजबूत इरादे के दम पर तलवारबाजी में प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर रेहलू पंचायत व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अहम बात यह है कि शाश्वत अब राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तलवारबाजी प्रतियोगिता के फायल वर्ग के लिए हो गया है।

शाश्वत ने दो दिन पहले नगरोटा सुरिया में हुई राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए फाइल वर्ग में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।प्रतियोगिता के दौरान फैंसिंग एसोसिएशन के प्रधान शादी लाल गोस्वामी व सीईओ एसके पराशर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए थे,जबकि राष्ट्रीय लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे थे।शाश्वत की इस उपलब्धि से क्षेत्र व परिवार में खुशी की लहर है।शाश्वत के पिता अक्षय कुमार धर्मशाला में एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर है,जबकि माता अध्यापिका है।शाश्वत अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *