राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकारों से दुर्व्यवहार पर जताया विरोध

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बद्दी। गत दिनों मणिकर्ण मार्ग पर डुंखरा के पास पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में मीडिया जगत लाल हो गया है। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी व एन यू जे एसोसिएशन ने एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा को इस मामले को लेकर कड़ी कारवाई की मांग की है और इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की। मामले की गहनता से जांच की मांग उठाई है। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी के राज्य अध्यक्ष शांति स्वरूप एवं एन यू जे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा ने इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में लोकतंत्र के प्रहरियों पर इस तरह की घटना न घटे।

गौर रहे कि दो दिन पहले मणिकर्ण मार्ग पर डुंखरा के पास एक निजी होटल के बाहर युवती की निर्मम पिटाई हो रही थी और वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब यह घटनाक्रम देखा तो वे बीच-बचाव में गए लेकिन उन पर भी होटल मालिक, होटल मालिक के बेटे व स्टाफ ने हमला किया और बाद में पुलिस आने पर होटल मालिक ने पत्रकारों से बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी भी दी। यहां तक कह डाला कि अब देखते हैं कि तुम दिल्ली कैसे पहुंचते हैं। उसके बाद जिला प्रशासन ने पत्रकारों कों सुरक्षा दी और सुरक्षित स्थान पर ठहराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *