यह जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 390

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

01 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 390 हो गए हैं। लाहुल-स्पीति जिले में अब कोई एक्टिव केस नहीं है। राज्य में रविवार को 42 नए पाजिटिव केस आए। राज्य में अब कोरोना वायरस के 57536 मामले हैं। इनमें से  56163 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को 32 लोग स्वस्थ हुए। मंडी जिले में रविवार को 20 और अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से अकेले सरकाघाट उपमंडल में 19 अध्यापक संक्रमित मिले हैं। शनिवार को उपमंडल में 41 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सोमवार से एक सप्ताह तक सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उधर, प्रदेशभर में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई।

कांगड़ा में तीन लोग कोरोना संक्रमित, छह स्वस्थ

कांगड़ा जिले में रविवार को तीन लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही छह ने महामारी को मात दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग खनियारा, जसवां व योल कैंट क्षेत्रों के हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 8193 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इनमें सेे 7930 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में वर्तमान में 59 सक्रिय मामले हैं और 202 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *