मेजर मानकोटिया ने लंज में सम्मानित किए 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक व वीर नारियां

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 दिसंबर।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने कहा कि वे पूर्व सैनिकों के हक हकूक के लिए लड़ाई लड़ रहे है,बिडम्बना यह है कि पहले बाहरी देशों के दुश्मनों से लड़ते थे आज उन्हें देश के अंदर में स्थापित हो चुके दुश्मनों से लड़ाई लड़नी पड़ रही है।मानकोटिया वीरवार को पूर्व सैनिक लीग कांगड़ा व लंज के वार्षिक समारोह व 1971 युद्ध की 50वीं सालगिरह पर लंज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि
1971 लडाई आसान नहीं थी। उस लडाई में हमारे 1200 सैनिक या तो शहीद हुए थे या फिर पूरी तरह से आपाहिज हो गए थे, लेकिन हमारे सैनिकों ने कभी पीठ नहीं दिखाई, जो काम उन्हें दिया गया उन्होंने उसे पूरा करके ही राहत की सांस ली। उन्होने कहा कि 1971 का युद्ध 3 दिसंवर को आरंभ हुआ था,जिसे 16 दिसंवर को हमारे बहादुर सैनिको ने 13 दिन के अंदर जीत लिया था।


इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग द्वारा 1971 की लड़ाई में भाग लेने वाले 60 वीर सैनिकों तथा 40 से ज्यादा वीरनारियों को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि जल्द ही पूर्व सैनिकों के लिए मोबाईल केंटीन की सुविधा फिर से शुरू कर दी जाएगी,जिस बाबत उनकी बात हो गई है। इस मौके पर कर्नल वाईएस राणा,कर्नल आरएस कार्की,कर्नल आरपी गुलेरिया,कर्नल कंवर सिंह,केप्टन कपूर सिंह,केप्टन शक्ति चंद,केप्टन गुरमेश सिंह,लेफ्टिनेंट डीएस जसवाल,केप्टन प्यार सिंह, विक्रम गुलेरिया,सुवेदार जनम सिंह,सुवेदार कुलवीर सिंह,हवलदार प्रितम सिंह,हवलदार सुरेंद्र पांजला,हवलदार राज कुमार सहित सैंकडों पूर्व सैनिक व वीर नारियां मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *