मंत्री सरवीन ने धारकंडी में स्कूल भवनों का किया उद्घाटन

Spread the love

आवाज ए शाहपुर

तरसेम जरियाल, धारकंडी।

13 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने गत साढ़े चार वर्षों के भीतर शिक्षा के आधार को सुदृढ़ करने पर ज़ोर दिया है। इस दिशा में नई योजनाएं भी आरंभ की गई हैं। वर्तमान वित्त वर्ष में शिक्षा के लिए 8412 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। सरवीन चौधरी सोमवार को प्राथमिक पाठशाला निहारकी में 16 लाख 21 हजार की लागत से निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रही थीं।

इसके उपरांत समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रावमापा कनोल में 9 लाख रुपये से निर्मित स्कूल भवन के अतिरिक्त दो कमरों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से बच्चों को बैठने तथा पढ़ने की सुविधा प्राप्त होगी।
स्कूल के प्राचार्य कुलबीर सिंह गुलेरिया ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।


इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को 8 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कुठारना ज्योति देवी, उपप्रधान रवि कुमार, प्रधानाचार्य कुलबीर सिंह पठानिया, प्रधान कनोल माया देवी, पूर्व प्रधान अनिल महाजन, पर्व उपप्रधान सन्तोष कुमार, हिमाचल शिक्षक महासंघ प्रान्ताध्यक्ष पवन कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग भारत भूषण, सीडीपीओ अशोक शर्मा, जेई जल शक्ति ऋषभ, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रीतम ठाकुर, राजीव शर्मा, पंकज मनकोटिया, सरोतम सिंह, घमंडी राम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *