मंडी की नगर परिषद सुंदरनगर को मिला पर्यावरण लीडरशिप अवार्ड

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

सुंदरनगर, 7 जून। हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देने में बेहतरीन कार्य के लिए पर्यावरण लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

शिमला के गेयटी थियेटर में पर्यावरण दिवस के मौके पर एडिशनल चीफ सेक्टरी प्रबोध सक्सेना द्वारा मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा, ललिता ठाकुर, कल्पना वर्मा और अंजू देवी ने शिमला में यह अवार्ड हासिल किया। इस लीडरशिप अवार्ड में नगर परिषद सुंदरनगर को ट्रॉफी के साथ 25 हजार की राशि से नवाजा गया है।

बता दें कि नगर परिषद सुंदरनगर प्रदेश भर में इस सम्मान को पाने वाली एकमात्र नगर परिषद है। नगर परिषद सुंदरनगर ने पर्यावरण की दृष्टि से प्रदेश भर में एक अलग स्थान कायम किया है। गीले व सूखे कचरे के निष्पादन में नगर परिषद बेहतरीन कार्य कर रहा है।

नगर परिषद डंपिग साइट अब प्रोसेसिंग साइट बन चुकी है। ऐसे में यहां पर सूखे और गीले कूड़े का अलग तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। प्लास्टिक वेस्ट हर सप्ताह दो से तीन गाडियों के माध्यम से एसीसी बरमाणा सीमेंट फैक्ट्री भेजी जा रही हैं और गीले कचरे की खाद बनाई जा रही है। शहर के सभी 13 वार्डों में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *