भैया दूज के अवसर पर नौहराधार देवामानल में सांस्कृतिक संध्या आयोजित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल
 

जीडी शर्मा, राजगढ़। जिला सिरमौर मे दीपावली के पर्व से लेकर बूढ़ी दिवाली तक कला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लगातार होता रहता है। कला सांस्कृतिक का यह कार्यक्रम पुरातन काल से चला आ रहा है। इसी कड़ी में  ग्राम पंचायत देवामानल में भी भैया दूज की रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है, जिसमें भाईचारे को कायम रखते हुए एकता के सूत्र में जोड़ने का संदेश इस कार्यक्रम द्वारा दिया जाता है।

ग्राम पंचायत देवामानल नवयुवक मंडल के प्रधान प्रवीण और कपिल दसाण ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष भैया दूज पर्व के पावन अवसर पर देवामानल पंचायत के प्रांगण में सांस्कृतिक सध्या का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रसिद्व समाज सेवी यशपाल ठाकुर द्वारा किया गया और सुरैद्र वर्मा इस मौका पर विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया तथा शाल व टोपी पहना कर सम्मानित भी किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में ओपी ठाकुर व पीके शर्मा स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में पहाड़ी मशहूर कलाकार राजीव शर्मा वॉइस ऑफ रामपुर यशवंत दमसेठ शानदार ए बलसन झूरी किंग रुद्रा बैड ठियोग वर्षा ठाकुर, विजय मोडका एंकर रिकू वास्टा फॉक गायक ने अपनी प्रस्तुति दी राजीव शर्मा और यशमंत दम सेठ के गानों मे दर्शकों ने खूब आनद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *