भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू व एनआईटी हमीरपुर के बीच एमओयू साइन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

08 फरवरी।हिमाचल प्रदेश भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के बीच एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहानिदेशक पी.राजीव एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के निदेशक एचएम सूर्यवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।हिमाचल प्रदेश भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा एवं एनआईटी के बीच साइन हुए एमओयू में मुख्य रूप से कुछ अहम् बिंदु रखे गए, जिनमें आरएनडी प्रोजेक्ट तथा मानकों को बेहतर बनाने हेतु संस्थान का सहयोग प्रमुख रहा।
बता दें भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा समय समय पर मानको को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।इन कार्यक्रमों में मानक ब्यूरो सम्बंधित उद्योगों व दुकानों को बीआईएस बारे व मानक ब्यूरो के ऐप बारे महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करता है और यदि कुछ नए मानक संशोधित किए जाते है तो उनके बारे भी जागरूक करता है।सामूहिक हस्ताक्षर (एमओयू) कार्यक्रम समारोह में परवाणू शाखा कार्यालय के शाखा प्रमुख एवम निदेशक के.विजयवीरन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए शाखा प्रमुख एवम निदेशक के.विजयवीरन ने सभागार में उपस्थित सभी को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी जैन तथा अन्य उपस्थित विभागीय प्रमुख व प्रोफ़ेसर के द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा से वैज्ञानिक बी एवम् सहायक निदेशक सुयश पाण्डे,मानक संवर्धन सलाहकार प्रवीण कुमार गर्ग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *