भाजपा को झटका,बागियों को पार्टी टिकट देने से नाराज़ नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

11 अप्रैल।हमीरपुर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।कांग्रेस के बागियों को भाजपा में शामिल कर उन्हें विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी की टिकट देने से नाराज़ हमीरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने अपनी पत्नी निशा मिन्हास व वार्ड नंबर दो से पार्षद राजकुमार के साथ भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मनोज मिन्हास,निशा मिन्हास व राजकुमार को सेरा रेस्ट हाउस में पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया।मनोज ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के 15 महीने के कार्यकाल को सराहनीय बताया है।
उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि सरकार जनहित में काम कर रही है। कांग्रेस के छह बिकाऊ विधायक जनता का नहीं, निजी विकास चाहते थे। उन्होंने प्रदेश के विकास को सर्वोपरि नहीं माना। जनता ने उन्हें पांच साल के लिए चुनकर भेजा था,लेकिन वह 14 महीनों में ही लोगों से दगा कर गए। उपचुनाव से करोड़ों रुपये का अतिरिक्त बोझ जनता पर पड़ेगा। मनोज ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमीरपुर शहर के विकास को गति देंगे।वर्षों से रुके कामों को तेज गति से सिरे चढ़ाया जाएगा।मुख्यंमत्री ने कहा कि हमीरपुर शहर के विकास को प्राथमिकता दें। शहर का स्वरूप बदलने के लिए कार्य करें। प्रदेश सरकार ने शहर के सौंदर्यीकरण व बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए करोड़ों रुपये का बजट जारी किया है, उसका पूरा सदुपयोग करें। शहर के लोगों को कांग्रेस सरकार के कार्यों से अवगत करवाएं। हमीरपुर जिला में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए दिन-रात कार्य किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार डॉ. पुष्पिंदर वर्मा, पंकज मिन्हास, विवेक कटोच, सुतीक्ष्ण वर्मा और विकास लट्ठ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *