बिलासपुर में 11 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय स्तर पर लोक अदालत का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
21 नवंबर।सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकारण बिलासपुर हरमेश कुमार ने बताया कि 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अदालत में पूर्व मुकदमेबाजी और लंबित मामले, बैंक से सम्बन्धित मुकदमे, दुर्घटना, क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीन से सम्बन्धित मामले, तलाक के मामलों को छोड़कर वैवाहिक मामले लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी में से लंबित मामले है, वे न्यायालय में अपने मामले को लोक अदालत में लगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिसका उपरोक्त श्रेणी में से मामला कोर्ट में विचारधीन नहीं है, अगर वह अपना मामला लोक अदालत में लगवा कर आपसी समझौते पर आधारित फैसला प्राप्त करना चाहता है, तो वह आवेदन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नम्बर 01978-221452 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *