बिलासपुर में टाटा मोटर ने किया ट्रक ड्राईवरों के दांतों का फ्री चेकअप

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

09 फरवरी।बेहल मोटर्स ने ग्राहक सेवा महोत्सव के उपलक्ष में हिमाचल डेंटल कॉलेज, सुंदरनगर के सहोग से बरमाणा ट्रक यूनियन में दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत वहां उपस्थित सभी लोगों के दांतों की जांच करते हुए उपचार किया गया। यह शिविर डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंगला, डॉ. विकास जिंदल, प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह जी के नेतृत्व में किया गया तथा दंत चिकित्सकों में डॉक्टर दिव्य मल्होत्रा,डाक्टर साहिल ठाकर, डॉक्टर अक्षत, डॉक्टर साहिल नेगी , डॉक्टर अर्जुन, डॉक्टर अर्शिया शर्मा , डॉक्टर अर्पण, डॉक्टर अर्शिया पठानिया, डॉक्टर अनामिका, डॉक्टर एस आकांक्षा , डॉक्टर रीज़ुल , द्रोपदी और सेवक राम ने यूनियन मे उपस्थित लोगों की दंत जांच करते हुए सभी को दांतों से संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

डॉक्टर दिव्य मल्होत्रा और डॉक्टर अक्षत ने सड़क सुरक्षा और विश्व कैंसर दिवस के बारे में बताया। चिकित्सकों द्वारा दांतों को स्वास्थ्य रखने हेतु विभिन्न तरीके भी बताए गए। बहल मोटर्स एवं टाटा मोटर्स के सभी सदस्यों ने यूनियन में आए सभी ट्रक ड्राइवरों और ट्रक मालिकों का धन्यवाद करते हुए उन्हें ओरल कैंसर जैसी बीमारियों से बचने के लिए तंबाकू न खाने की सलाह दी। साथ ही टाटा मोटर्स ने ट्रक चालकों को कंबल भी आवंटित किए। इस अवसर पर यूनियन के सदस्यों ने बहल मोटर्स के जनक बहल और उनकी समस्त सेल्स और सर्विस टीम एवम हिमाचल डेंटल कॉलेज से आए सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *