बिलासपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का तनाव दूर करने के लिए गाए जा रहे है भजन 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

04 मई। कोरोना संक्रमित मरीजों को तनाव मुक्त करने के लिए तथा उनमे नई सकरात्मक उर्जा का संचार करने के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ मेडिकल स्टाफ के कर्मचारी भजन कीर्तन कर रहे है ! जिला बिलासपुर के बागी बिनौला में बने डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर में यूँ तो चिकित्सक व अन्य मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है पर इसके साथ ही मानसिक तौर पर भी तनाव मुक्त रहने के लिए योग व संगीत क्रिया से कोरोना संक्रमितों में भरपूर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।

इस सेंटर में तैनात आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक ठाकुर और मेडिकल चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने सहित उनके अकेलेपन को दूर करने और  मानसिक तनाव से मुक्त करने लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्योंकि, जब डेडीकेटेड करोना केयर सेंटर में भर्ती के लिए आता है, तो उसके साथ कोई भी परिवारिक जन नहीं रहता और इस अवस्था में रोगी अपने आप को असहज भी और अकेलापन भी महसूस करता है। इस स्थिति में जितनी शारीरिक चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता होती है, उससे ज्यादा कहीं उसे मानसिक तनाव मुक्त रहने के लिए भी विशेष चिकित्सा की आवश्यकता होती है। मरीजों को खुश रहने के लिए गीत संगीत और भजन आदि भी समय-समय पर करवाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *