बिलासपुर के कोटला स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

01 अप्रैल।राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कोटला में रविवार को बड़ी धूम धाम के साथ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सदर खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस दौरान स्कूल के छोटे छोटे बच्चो द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।बच्चो द्वारा किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर हर कोई हैरान था,इतने छोटे छोटे बच्चो द्वारा इतना बेहतरीन कार्यक्रम अपने आप में विद्यालय के लिए गौरव का विषय था।कार्यक्रम में आये सभी लोगो ने इन नन्हे मुन्हे बच्चो कि जमकर सरहाना की और इसके लिए अध्यापको की तारीफ की। विद्यालय के मुख्यशिक्षक धनी राम ने मुख्यतिथि का शाल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।जिसके बाद मुख्याध्यापक ने सबके सामने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय को चार वर्षो से लगातार बेस्ट एसएमसी का आवार्ड मिल रहा है।इस वर्ष भी इस अवार्ड के लिए विद्यालय का चयन हुआ है।इसके साथ ही विद्यालय के छात्रों ने स्क्लोरशीप के लिए जो एग्जाम दिया था उसमे विद्यालय के पांच छात्रों नेहा , गारिमा , राघव , जीतेन , प्रकशित व अक्षरा को स्क्लोरशीप लगी है जिसमे विद्यालय के राघव शर्मा ने जिला भर में टॉप करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही विद्यालय के बच्चो की पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा हुई जिसमे विद्यालय के सभी बच्चे A ग्रेड में पास हुए और सभी बच्चो के नंबर 92 फीसदी से अधिक आए।उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में नजदीक के 10 किलोमीटर क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है और पिछले कुछ वर्षो से लगातार बच्चो की एडमिशन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस समय विद्यालय में बच्चो की संख्या 100 के करीब है। इस विद्यालय ने पुरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसका सारा श्रेय स्कूल के परिश्रमी अध्यापिकाओ और एसएमसी को जाता है जिनकी मेहनत से यह स्कूल आज इस मुकाम पर पहुंचा है। इस स्कूल ने निजी विद्यालयों को पीछे छोड़ कर अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसका जिक्र शिक्षा उपनिदेशक ने भी किया है।उन्होंने बताया कि शिक्षा उपनिदेशक ने जिला के सभी विद्यालयों का निरिक्षण किया, जिसके बाद अपनी रिपोर्ट बनाई जोकि समाचारपत्रों में भी छपी थी, उसमे यह स्कूल जिला भर में टॉप आया है। मुख्यतिथि के रूप में पहुंची सदर खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि उन्होंने भी इस स्कूल में काफी समय तक अपनी सेवाए दी है और यही से वह पदौन्नत होकर आगे गई है। उन्होंने विद्यालय के मुख्यशिक्षक से आग्रह किया कि विद्यालय के विकास और गुणवक्ता शिक्षा के लिए जो प्रयास उन्होंने शुरू किए थे वह रुकने नहीं चाहिए, बल्कि और आगे बढ़ने चाहिए।मुख्यतिथि ने विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को इनाम देकर सम्मानित किया था इस कार्यक्रम के लिए अपनी तरफ से 11 हजार रु नगद दिए। विद्यालय की प्रथम कक्षा में रिहान , शिवाय व आर्यन ने प्रथम प्रमिति व अक्षिता ने द्वितीय मोक्षित व मानविक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीँ दूसरी कक्षा में भार्गवी ने प्रथम श्रीजा ने द्वितीय तथा शिवान्या ठाकुर ने तृतीय स्थान तीसरी कक्षा में अक्षय , प्रान्शुल व शिवान्या चौथी कक्षा में मानवीं , आदित्या व दीवांश पांचवी कक्षा में दीक्षा , पायल तथा भास्कर व नैना ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय में चल रही प्री नर्सरी में एलकेजी में प्रज्ज्वल ने प्रथम परीशा ने द्वितीय सानवी महाजन ने तृतीय स्थान प्राप्त ककिया वहीँ युकेजी में याशिका ने प्रथम दृश्या ने द्वितीय तथा आरव तथा अंजलीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही मुख्यतिथि ने अन्य गतिविधियों में अब्बल आये हुए छात्रों को भी इनाम देकर सम्मानित किया। वहीँ विद्यालय के विकास में जिन लोगो ने सहयोग किया था उन सभी लोगो को भी विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।पाठशाला के मुख्यशिक्षक ने अन्त में सभी लोगो का कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *