बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा दे सरकार: राकेश चौधरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

27 अप्रैल। प्रदेश भर में पिछले दिनों बारिश, हिमपात और ओलों से भारी नुकसान हुआ है। इससे ऊपरी इलाकों में सेब सहित फ्रूट को भारी नुकसान हुआ है। वहीं निचले इलाकों में गेहूं, आम, लीची व नकदी फसलों को बड़ा धक्का लगा है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह किसानों और बागबानों को इस नुकसान का जल्द मुआवजा प्रदान करे। यह तमाम मांगें धर्मशाला उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी ने उठाई हैं। चौधरी ने धर्मशाला समेत कांगड़ा, नगरोटा बगवां आदि विधानसभा हलकों के कई इलाकों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल खेतों में ही बारिश से खराब हो चुकी है।

इसके अलावा कहीं कहीं सिल्ला काला पड़ गया है। इससे आने वाले समय में गेहूं की क्वाललिटी पर असर पड़ेगा। कुछ किसानों का कहना था कि ओलों से उनके खेतों में गोभी, मटर, टमाटर, करेला, बैंगन, आलू, प्याज आदि नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस पर राकेश चौधरी ने कहा कि एक तो पहले कई महीने बारिश नहीं हुई,जिससे फसलें सूख गई थीं। अब जब बारिश हुई है,तो नुकसान हो गया है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाते हुए मुआवजे का प्रावधान करे। अधिकारियों को टीमें बनाकर गांवों में जाकर किसानों का दर्द समझना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *