बसनूर में कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बसनूर में एक कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आगाज बंदेमातरम से हुआ तथा इस दौरान देश भक्ति के गानों सहित कुछ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए । कार्यक्रम में मौजूद रहे क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। अपने सम्बोधन में पूर्व सैनिक कैप्टन प्रीतम सिंह, कैप्टन सुशील शर्मा, सूबेदार पवन  कुमार, कैप्टन सतीश धीमान, हवलदार राकेश अवरोल, प्रधान बागडू हवलदार प्रकाश चौधरी आदि ने आने विचार रखते हुए के स्मृतियां सांझा की।

कार्यक्रम मे मोजूद दो पूर्व सैनिक जिन्होंने कारगिल युद्ध लड़ा था रहे जिन्होंने कारगिल का युद भी लड़ा  हवलदार राकेश अवरोल , हवलदार रजनीश शर्मा, कारगिल युद्ध की लडाई मे मोजूद रहे सैनिक राकेश अवरोल ने युद्ध के बारे मे पूरी जानकारी रखी किस तरह से भारतीय सैनिकों ने 18 हजार की ऊँची चोटी पर पहुँच कर इस जंग मै विजय हासिल की थी और पाक सैनिको को धूल चटाई थी। उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में हमारे कई सैनिको ने सहादत का जाम पिया । हमारे हिमाचल के वीर सपूत कैप्टन विक्रम वत्रा, कैप्टन सौरभ कालिया, सिपाही खेम राज अनेक जवान मातृभूमि की सेवा करते शहीद हो गए थे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य

कमल शर्मा ने भी कारगिल युद्ध के बारे मे संक्षिप रूप से विचार रखे और कहा की कारगिल युद के बाद ही उस समय के मौजूद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने निर्णय लिया था कि अब किसी भी सैनिक की शहादत होने के बाद उसके पार्थिव शरीर को सम्मानजनिक तरीके से उसके परिवार को सौंपा जायेगा । पूर्व सैनिकों को मंच पर टोपी पहनाकर कर पूर्व सैनिक  स्व. कैप्टन किशन चंद जी की पत्नी प्रेमी देवी के द्धारा समानित करवाया गया कार्यक्रम के अंत मे  सभी आये हुए सैनिको के लिए चाये पार्टी का आयोजन भी रखा गया था इस मौके पर सैनिक सी.एल डोगरा, ओम प्रकाश, रविंद्र कौंडल, पूर्व सैनिक कल्याण समिति रेहलु के अध्यक्ष कैप्टन निधिया राम ठाकुर, प्रभात शर्मा, नरेश शर्मा, खेम चंद, सतीश कुमार, जगरूप सिंह, सुरेश कुमार, सूबेदार अमर् सिंह, सूबेदार कमलजीत चौहान, हवलदार अर्जुन कुमार, कैप्टन जोगिंदर सिंह, हवलदार सुरूप सिंह, सहित और भी कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *