फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के 57 पदों के लिए 8160 देंगे लिखित परीक्षा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

21 अक्तूबर। धर्मशाला सर्किल के तहत फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए 57 पदों के लिए 46 हज़ार 687 के करीब उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र जमा करवाए थे। जिसमें शारीरिक परीक्षा के लिए मैदान में मात्र 50 फीसदी के करीब 24 हज़ार 290 उम्मीदवार पहुंच पाए हैं, उनमें से मात्र 8160 ही मैदान की बाधा को पार करके लिखित परीक्षा की श्रेणी में पहुंचे हैं।

इसमें 7507 पुरुष व 653 महिला उम्मीदवारों ने मैदान की परीक्षा पास कर ली है। वन विभाग धर्मशाला के अरण्यपाल डीआर कौशल के द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। वहीं मैदान परीक्षा को जिला कांगड़ा में कुल 16 हज़ार 730 उम्मीदवार पास नहीं कर पाए हैं। मैदानी परीक्षा को पास करने वाले,

उम्मीदवारों के लिए वन विभाग की ओर से राधा स्वामी संत्संग व्यास में सात नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन ही उम्मीदवारों को कॉल लैटर जारी किए जाएंगे, जिसके आधार पर 85 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। वहीं 15 अंक प्रमाण प्रपत्र व मैरिट के लिए प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *