फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, 14 तक भारी बारिश का यलो अलर्ट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है। मॉनसून के सक्रिय होते ही प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। राजधानी शिमला सहित वीरवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। वहीं सिरमौर जिला में बादल फटने की घटना सामने आई है। सिरमौरी ताल में बादल फटने से घर में मलबे में दबे दो बच्चों समेत लापता हुए पांच लोगों में से 62 वर्षीय कुलदीप व दीपिका आठ वर्षीय का शव बरामद हुआ है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। एलएनटी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है। बता दें कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मुगलावाला पंचायत के सिरमौर के ताल में बुधवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से कुलदीप सिंह का मकान मलबे में दब गया था।

सिरमौरी ताल के लगभग 70 परिवारों के लोग रात को ही अपना घर छोड़ नेशनल हाई-वे पर आ गए। हालांकि आसपास के गांवों के लोग बचाव कार्य में जुटे रहे। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कांगड़ा के गुलेर में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बीबीएमबी में 90, नादौन में 70, बलद्वाड़ा में 60, हमीरपुर में 50, नगरोटा सूरियां में 40, मंडी और नयनादेवी में 30 मिलीमीटर, कांगड़ा और धर्मशाला में 20 मिलीमीटर, बरठीं और बिलासपुर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला को छोडक़र बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *