प्रदेश विश्वविद्यालय के डॉ रणबीर सिंह व प्रोफ़ेसर पवन गुप्ता ने किया अपनी किताब का शुभारम्भ

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
            शांति गौतम बीबीएन
01 जनवरी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वाईस चांसलर डॉ रणबीर सिंह और प्रोफ़ेसर पवन ने अपनी किताब को शुभारम्भ किया। इस किताब को सेल मैनेजमेंट के नाम से जाना जाएगा। इस किताब को प्रकाशित नोशन प्रेस चेन्नई, तमिल नाडु दवारा किया गया। इस किताब से इंडिया के किसी भी विश्वविद्यालय के बीकॉम, बीबीए, ऍमकॉम और एमबीए के छात्रों को मदद मिलेगी। इस किताब में आसान तरीके से हर टॉपिक को डिटेल को सरल तारिक से समझाया गया है। ताकि छात्रों को आसानी से समाज आ सके। इस किताब के ऑथर डॉ रणबीर सिंह नालागढ़ के रहने वाले हैं। ये अभी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी

कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज स्सिटेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं । इन्होंने अपनी शिक्षा में पीएचडी मैनजमेंट साइंस में की है। इसके साथ ही ऍमबीए मार्केटिंग और पीजीडीपीएम एंड एलडब्लयू की है। इनके पास 15 मैनेजमेंट इनसीटूशन्स एंड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का एक्सप्रिएंस है। इससे पहले भी रणबीर ने विभिन्न पत्रिकाओं, संपादित पुस्तकों और में 25 से अधिक शोध लेख प्रकाशित किए हैं। सम्मेलन उन्होंने व्यापार प्रबंधन के क्षेत्र में 4 पुस्तकें भी लिखी हैं। वह एक विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं के एसोसिएट संपादक/सदस्य/समीक्षक ख्याति इसके अलावा, उन्होंने 50 से अधिक सेमिनार/वेबिनार में भाग लिया और आयोजन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *