पेयजल किल्लत से जूझ रहे पंचायत चौडू के निवासी

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
24 फरवरी। उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत चौडू के गांव चोआ चुकराला, बडियार, तरेटी, टिकरू के निवासी पवन कुमार, जयमल, जमीन खान, सरोज कुमारी, सुलोचना देवी ने बताया कि पिछले 7 दिनों से बह पेयजल समस्या से जूझ रहे है लेकिन विडम्बना है कि जलशक्ति (आईपीएच) विभाग ने आज दिन तक इस समस्या  का समाधान करने की कोशिश नही की है जबकि इन्होंने इस समस्या के बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया है। उक्त गांव वासियों ने यह भी बताया कि वह जब भी मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज उठाते है तो दो तीन दिन तक पानी की समस्या को बहाल कर दिया जाता है उसके बाद फिर पानी की पूर्ति बाधित हो जाती है । उन्होंने  बताया कि जब भी इस बारे में विभाग के अधिकारियो से पूछा जाता है तो उनका दो टूक यही जवाव होता है कि वाटर लेवल कम हो गया है तभी यह समस्या आ रही है।
लोगों ने बताया कि वह  विभाग की इस कार्यप्रणाली से तंग आ गए है । लोगों ने प्रदेश के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह एवं एचआरटीसी के वॉइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री से इस समस्या को हल करने व आईपीएच विभाग द्वारा अपने कार्य मे बरती जा रही इस लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है । इस बारे में ग्राम पंचायत चौडू के उपप्रधान विकास बलोरिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग को बार बार अवगत करवाने के वावजूद भी इस समस्या का समाधान नही हो पाया है जबकि इन गांवों में पानी की समस्या आये दिन रहती है । इस बारे में विभाग के गगाल स्थित एसडीओ राकेश सोनी से बात करने की कोशिश की गई तो इन्होंने फोन नहीं उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *