पुलिस की जुए के 2 अड्डों पर छापामारी, हजारों की नकदी सहित 11 जुआरी गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कुल्लू। ब्रो थाना पुलिस ने जुए के 2 अड्डों पर छापे मारे। इस दौरान पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ब्रो बाजार में दिलसुख के मकान में पुलिस ने शोर सुना। जब पुलिस की टीम ऊपरी मंजिल पर कमरा नम्बर एक में पहुंची तो वहां पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पकड़े जाने के बाद पाली गांव के गोपाल ने पुलिस को बताया कि उसने कमरा किराए पर लिया है, इसके साथ जुआ खेल रहे अन्य जुआरियों की पहचान टीटू निवासी बहाली, सुदेश निवासी ननखड़ी, दीप राज निवासी नैहरा व राम प्रकाश निवासी नाल के रूप में हुई है।

पुलिस ने ताश के पत्ते और 9600 रुपए कब्जे में लिए और केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस की टीम ने इसी जगह एक अन्य 4 नंबर कमरे में रेड की तो वहां पर कमरे में 7 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। इनमें बलवीर निवासी चांदीपुर ने पुलिस को बताया कि उसने कमरा किराए पर लिया है। इसके साथ पकड़े गए आरोपियों में भूप सिंह निवासी सुरध, विक्की निवासी रावसी, ओम प्रकाश निवासी रैल, राजेंद्र निवासी दमोठी, सुनील कुमार निवासी बशड़ी, ओम राज निवासी दमोठी शामिल हैं। पुलिस को जुआरियों ने बताया कि हाल ही में रामपुर लवी मेला खत्म हुआ है। मेले के चक्कर में ही जिला कुल्लू के इस इलाके में जुआ चलता है। इस दूसरे मामले में पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्ते और 8000 रुपए पकड़े हैं। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने जुआरियों के खिलाफ मामले दर्ज होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *