पीएम मोदी ने की “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म की सराहना, कहा- ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली, 15 मार्च। पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए हाल में रिलीज फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स” की सराहना की और कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ क्या हुआ, उस सच को छुपाया गया लेकिन आज यह सबके सामने है। कश्मीरी पंडितों ने क्या दर्द सहा आज पूरी दुनिया देख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को सच का आइना दिखाने वाली ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए।

बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए चलाए गए ‘‘ऑपरेशन गंगा” पर एक प्रस्तुति दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक की शुरुआत में महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। मंगेशकर का छह फरवरी को निधन हो गया था। सूत्रों ने बताया कि बैठक में युद्धग्रस्त यूक्रेन में गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा और कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान मारे गए बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *