पालमपुर: आलमपुर के सकोह में सोनू पहलवान ने जीती वैसाखी छिंज मेले की बड़ी माली 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल आलमपुर के अंतर्गत आते श्री सिद्ध बाबा घासी राम सुधार सभा छिंज मेला कमेटी सकोह की ओर से वैसाखी छिंज मेले का आयोजन किया गया। प्रधान अजय शर्मा व कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर अंतिम दिन के मुख्यातिथि यादविंद्र गोमा जैसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने छिंज मेले की विधिवत शुरुआत की।

यह मेला 13 से 17 अप्रैल तक चला। कुश्तियां 16 और 17 तारीख को हुईं। 17 तारीख के दंगल में बहुत से पहलवानों ने अपनी अपनी किस्मत आजमाई। सिर्फ 2 ही पहलवान फाइनल में पहुंचे। 11 हजार के लिए छोटी माली जम्मू रियासी के पहलवान जरनैल व ऊना के दीपक के बीच हुई, जिसमें जरनैल विजयी रहे, जवकि 37 हजार के लिए बड़ी माली नूरपुर लम्बा नाला के सोनू व पठानकोट के मिंदा के बीच हुई। जिसमें सोनू विजयी रहे। अखाड़ा मैदान से कुलदीप राणा मंच संचालन कर रहे थे। वह अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों का मनोरंजन तो कर ही रहे थे साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी कर रहे थे।

अंत में मुख्यातिथि ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, इन्हें संजो कर रखना होगा। मेलों से मेल मिलाप व भाई चारा बढ़ता है। छिंज मेला कमेटी को उन्होंने 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि छिंज मेले में युवा कमेटी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर कमेटी प्रधान अजय शर्मा, उपप्रधान सुमित खरवाल, सचिव मनीष शुक्ला, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, सलाहकार रोबिन कटोच एवं ढाटी छिंज मेला कमेटी के सदस्य कश्मीर राणा, कुलदीप राणा, रविन्द्र लगवाल, अवतार राणा काला आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *