पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी समझें अपनी जिम्मेदारी: किशोरी लाल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बैजनाथ। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर बैजनाथ के जिखली भेठ में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस मौके बन का पौधा रोपा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संगठन तथा अन्य साथियों के सहयोग से 150 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर किशोरी लाल ने सभी से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संरक्षण और इसे साफ सुथरा रखना हम सभी का फर्ज है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जंगल है तो जीवन है। हम अपनी आवश्यकताओं के लिए प्रकृति पर निर्भर हैं। इसलिए हमें प्रकृति की सुरक्षा और संवर्धन के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। स्वच्छ पर्यावरण हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने देश में लगातार बढ़ रही प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए जागरूकता पर बल दिया।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था से वीके सुलक्षणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जमवाल, पृथि करोटी, हरनाम, चुनी राम, त्रिलोक तथा ब्रह्मकुमारी संस्था के अन्य के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *