परवाणू मे शव बरामद, मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा मृतक

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। मंगलवार को पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत, इनकम टैक्स ऑफिस सैक्टर 02 परवाणू के साथ भवन की धरातल मंजिल के बरामदे में एक व्यक्ति की लाश मुंह के बल पड़ी हुई पाई गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर हालात तस्दीक किए गए। मृतक के बारे पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि यह व्यक्ति पिछले दो तीन दिनों से परवाणू के आसपास घूम कर बरामदा में सो जाता था। खाना नहीं खाता था। सोमवार को भी शाम के समय यह व्यक्ति ढाबा में आया। इसने पानी पीने के लिये मांगा। ढाबा कर्मचारी सूरज ने इसे पीने के लिए पानी दिया, इसके उपरान्त यह व्यक्ति बरामदा में जा कर सो गया था। मृतक व्यक्ति की लाश का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसके शरीर पर किसी किस्म की कोई भी चोटें, खरोंच के निशान मौजूद ना पाये गए। मृतक की पहनी हुई पैन्ट की जेब में इन्कम टैक्स डिपार्मेंट का पहचान पत्र व 3820  रूपए बरामद हुए है।

कार्ड के अनुसार मृतक का नाम चुडू राय पुत्र लुकू राय लिखा हुआ पाया गया। इनकम टैक्स कार्यालय के माध्यम से इसका पता निवासी डंडा बस्ती विकास नगर देहरादून उत्तराखण्ड पाया गया। इसके परिजनों को सूचित कर के लिए थाना प्रभारी विकास नगर को दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। मृतक की लाश मौक़े से लाकर पोस्टमार्टम करवाने हेतू ईएसआई अस्पताल परवाणू की मोर्चरी में रखी गई है। अब तक की तस्दीक पर मृतक की मौत पर किसी ने कोई शक शुबह जाहिर ना किया है।

उपरोक्त के संबंध में परवाणू पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *