परवाणू की शिवालय सेवा सोसाइटी ने मकरसक्रांति व नव वर्ष पर लगाया खिचड़ी का लंगर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर, परवाणू
15 जनवरी।परवाणू के सामाजिक संगठन शिवालय सेवा सोसाइटी द्वारा शाम के समय शिवालिक होटल के नज़दीक खिचड़ी भोज व चाय का लंगर लगाया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शाम के समय ओल्ड नेशनल हाइवे से गुजरने वाले हर व्यक्ति व वाहनों में आने-जाने वाले यात्रियों को खिचड़ी भोज व चाय वितरित की।ओल्ड नेशनल हाइवे शिवालिक के समीप लगाए गए इस लंगर में भारी संख्या में लोगों ने चाय की चुस्की लेते हुए खिचड़ी का आंनद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शिवालय सेवा सोसाइटी द्वारा किए गए आयोजन को खूब सराहा और संगठन का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर शिवालय सेवा सोसाइटी के प्रधान ठाकुर दास शर्मा, सौरभ शर्मा, राजाराम, हिमांशु चोपड़ा, पार्षद लखविंदर सिंह, संदीप चौहान, वीरेंदर शर्मा, कांग्रेस नेता हरीश आज़ाद व संगठन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।बता दें कि शिवालय सेवा दल हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन करता रहता है।इसी कड़ी में इस वर्ष भी साल के पहले माह व मकरसक्रांति के पावन पर्व पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सभी को नव वर्ष और मकरसक्रांति की बधाई भी दी।
इस अवसर पर शिवालय सेवा दल सोसाइटी के मुखिया ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि शिवालय सेवा सोसाइटी वर्षों से परवाणू शहर में एक्टिव हो कर जनहित के कार्य करती रहती है। ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि आज के दिन शहर के अलग अलग जगहों पर लंगर के आयोजन किए जा रहे है, इसलिए सोसाइटी द्वारा यह कार्यक्रम शाम के समय किया गया,क्योंकि काफी सख्या में लोग कंपनियों से घर जाने के लिए निकलते है।शिवालय सोसाइटी का यह प्रयास था कि अधिक से अधिक लोगों को खिचड़ी भोज के माध्यम से मकरसक्रांति व नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाए जिसमें संगठन हर बार की तरह कामयाब रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *