परवाणू अम्बोटा के जंगलों में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंचा फारेस्ट व अग्निशमन विभाग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

16 अप्रैल।परवाणू के अम्बोटा के साथ लगते जंगलों में आग ने अपना जमकर कहर बरपाया।आग लगने की सूचना मिलते ही फारेस्ट विभाग के अधिकारी और जवान भी मौक़े पर पहुचे और आग पर काबू पाने की कार्यवाही शुरू कर दी। आग की गंभीरता को देखते हुए फारेस्ट विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड को भी मौक़े पर बुलाया।यहां बता दे कि गर्मियों के महिने में इस प्रकार की घटना होना स्वाभाविक है,यही कारण है कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व जवानो की छुटियां भी रद्द कर दी गई हैं।खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था।उधर, वन विभाग के अधिकारी प्रिंससुदेहड़ा ने बताया कि अम्बोटा से सटे जंगल में दोपहर लगभग दो बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली। प्रिंस सुदेहड़ा ने कहा कि वन विभाग के द्वारा दो बार आग पर काबू पा लिया था,परन्तु आग जब तीसरी बार भड़की तो लगभग शाम 4 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को भी बुलाना पड़ा।वन विभाग अधिकारी प्रिंस सुदेहड़ा ने बताया कि आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ,परन्तु जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया है।उधर, अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को लगभग 5:40 के करीब अम्बोटा गांव से सटे जंगल में आग लगने की सूचना मिली, सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंची।उन्होंने बताया कि जंगल में लगी आग बुझाने में फारेस्ट विभाग के जवानों व फायर टीम को भारी मेहनत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *