पति पत्नी ने हनी ट्रैप में फंसाया शिमला का युवक,पितौल की नोक पर लूटे 70 हजार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

12 फरवरी।पति पत्नी ने सोशल मीडिया ऐप टिंडर के जरिए शिमला के एक युवक को हनी ट्रैप में फंसा कर उससे 70 हजार रूपए लूट लिए।युवक को मिलने के लिए परवाणू के प्रेम पार्क में बुलाया गया था, जहां पिस्तौल दिखाकर जबरन गाडी में बिठाकर उससे 70 हजार रूपए लूट लिए गए। इस मामले में संलिप्त एक युवक व एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपी रिश्ते में पति पत्नी है।जानकारी के मुताबिक गत 31 जनवरी को राहुल ठाकुर निवासी शिमला ने पुलिस थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी मुलाकात कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर टिंडर ऐप के जरिए एक लड़की से हुई थी,जिसके बाद उनकी आपस में बातचीत हो रही थी तथा बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई । बातचीत के दौरान लड़की ने उन्हें अपना मोबाईल नंबर दिया तथा मिलने के लिए परवाणू के सेक्टर 4 प्रेम हर्बल पार्क में बुलाया।जिस पर वे 30 जनवरी को उपरोक्त पार्क में पंहुचे,लेकिन वे लड़की नहीं आई।इस दौरान वहां दो लड़के आए,जिन्होने उन्हें पिस्टल दिखाकर गाड़ी में बिठाया और कसौली रोड़ पर ले गए। इन लड़कों ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर उनसे 70 हजार रूपए लूट लिए।शिकायत मिलने के बाद परवाणू पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।जांच के बाद परवाणू पुलिस ने वारदात में संलिप्त आरोपी पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी विजयनगर, जिला गंगानगर राजस्थान उम्र 25 साल तथा पूजा पुत्री प्रीतम सिंह निवासी अबोहर,जिला फाजिल्का पंजाब उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है,जिसमें 5 ज़िंदा राउंड्स भी बरामद किए गए हैं।इनसे संदिग्ध लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन्स भी बरामद किए गए हैं।ये दोनों आरोपी पति पत्नी हैं।जांच में पता चला है कि इनके टारगेट में पांच और लोग भी थे,जिनसे इनकी लगातार बातचीत चल रही थी तथा घटना को अंजाम देने की तैयारी की गई थी।इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।इनका साथी आरोपी अभी फ़रार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *