नूरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा,धूधू कर जले रावण कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

15 अक्टूबर।नूरपुर के ऐतिहासिक किला मैदान में बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस पर्व पर वन,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।वहीं पूर्व विधायक अजय महाजन भी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे।किला मैदान में कलाकारों द्वारा सुंदर झांकिया प्रस्तुत की गई जिन्हें किला मैदान में मौजूद सैंकड़ों दर्शकों ने सराहा।गौरतलब है कि नूरपुर का दशहरा क्षेत्र में विशेष ख्याति प्राप्त रखता है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।इस दशहरे को इतने बड़े स्तर पर पहुंचाने का श्रेय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष,प्रमुख व्यवसाई राकेश महाजन को जाता है जिनके अथक प्रयत्नों से इस पर्व को विशेष पहचान मिली है।लेकिन इस वर्ष उनका देहांत होने से इस पर्व को आगे बढ़ाने का जिम्मा उनके बेटे गौरव महाजन और छोटे भाई योगेश महाजन ने उठाया है।जिस तरह से कलाकारों ने मंचन किया और जिस प्रकार से आतिशबाजी का आयोजन हुआ वो काबिलेतारीफ है।इससे लगता है कि इस दशहरे के भविष्य उज्ज्वल है।
इस अवसर पर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक इस पर्व पर शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि राकेश महाजन द्वारा नूरपुर में प्रमुख रूप से मनाये जाने वाले दो त्यौहारों जिसमें श्री कृष्णजन्माष्टमी और दूसरा नूरपुर का दशहरा है जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी को उन्होंने प्रदेश सरकार से राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलवाया है वहीं इस दशहरे के लिए भी वो वही प्रयास जारी रखेंगे।
पूर्व विधायक अजय महाजन ने भी उपस्थित श्रद्धालुओं को अपनी तरफ से शुभकामनाएं भेंट की और कहा कि समाज को इस पर्व से शिक्षा लेनी चाहिए और यह सबक लेना चाहिए कि ज्ञानवान होने के बाबजूद कैसे किसी व्यक्तित्व के लिए एक गलती युगों तक उसका पीछा नहीं छोड़ती।
वहीं कमेटी के प्रधान गौरव महाजन और योगेश महाजन ने सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *