नादौन में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है- सुक्खू

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
22 जुलाई: नाबार्ड के अंतर्गत आने वाली ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि (आरआईडीएफ़) से नादौन विधानसभा क्षेत्र की दो पेयजल की  योजनाओं, फाहल कोटलू पेयजल योजना के तहत 1 करोड़ 10 लाख 4 हज़ार रूपए और हथोल पेयजल योजना के लिए 1 करोड़ 55 लाख 65 हज़ार रूपए योजनाओं के सुधार एवं विस्तार के लिए मंजूर करवाया है। यह बात नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुख्खू ने एक वार्ता के दौरान कही । सुक्खू ने कहा कि उनका लक्ष्य नादौन में ग्रामीण स्तर पर पेयजल योजनाओं द्वारा स्वच्छ जल को बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने और पीने के पानी की हो रही किल्लत को दूर करवाने का है। विधायक सुक्खू ने कहा कि नाबार्ड के माध्यम से मंजूर करवाई गई इन योजनाओं के कार्य को विभाग द्वारा टेंडर लगा कर जल्द आरम्भ किया जाएगा ताकि लोगों को प्रतिदिन दैनिक जरूरत और खपत के हिसाब से साफ और स्वच्छ पेयजल मिल सके। इस मौके पर हथोल से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी चंद, रूमेल सिंह, कैप्टन रमेश चंद, किस्मत सिंह, शमशेर सिंह, विजय सिंह, तिलक राज, रमेश चंद, जयकिशन, प्यार चंद, सुनील कुमार,रोशन लाल, सूरम सिंह, प्रीतम चंद, रघुबीर सिंह, कुलदीप सिंह आदि और फाहल कोटलू से कैप्टन प्रेम चंद, उटटप पंचायत प्रधान शीला देवी शर्मा, सुनील कुमार मिंटू, पूर्व प्रधान भागीरथ शर्मा, आर आर परवाना,वार्ड पंच कांता देवी, हरी राम, कैप्टन तिलक राज, बग्गा राम,हंसराज, कर्म सिंह, मोनू, अंकुश और होशियार सिंह आदि ने  विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *