नहीं थम रहा कोरोना का कहर, नए मामले 1 लाख 80 हज़ार के पार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

10 जनवरी। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के एक लाख 79 हजार 723 नये मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या सात लाख 23 हजार 619 हो गई है। यह कुल संक्रमित मामलों का 2.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 29 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 151.94 करोड से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 29 लाख,

60 हजार 975 कोरोना टीके लगाए गए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से 27 राज्यों में अब तक 4033 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1216, राजस्थान में 529 और दिल्ली में 513 मामले हैं। ओमिक्रोन के संक्रमण से 1552 व्यक्ति उबर चुके हैं। इसी अवधि में 46569 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 45 लाख 172 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 96.62 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *