नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सुक्खू बोले जितने वाले को दिया जाएगा टिकट

Spread the love
आवाज ए हिमाचल 
ब्यूरो,धर्मशाला
04 मार्च। धर्मशाला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नगर निगम धर्मशाला के प्रभारी सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ नगर निगम चुनावों को लेकर बैठक की। बैठक में 17 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं,जोकि 17 वार्डों में जाकर प्रत्याशियों का सर्वे करेंगे व 10 तारीख तक प्रत्याशियों के नामों की सूची जमा करेंगे।कांग्रेस ने साफ किया है कि कांग्रेस टिकट उसे ही देगी जो विजय प्रत्याशी होगा तथा सर्वे में भी इसी पर ध्यान दिया जाएगा।सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि नगर निगम धर्मशाला के चुनावों को लेकर आज कांग्रेस ने बैठक की है,इसमें कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे हैं तथा 17 ऑबजर्वर की नियुक्ति की है जोकि प्रत्याशियों के नामों का सर्वे करेंगे कांग्रेस में टिकट उसी को दी जाएगी जो विजय प्रत्याशी होगा।
सुक्खू ने कहा कि सरकार को साढे 3 साल हो गए हैं और सरकार बताए कि सरकार ने इस दौरान धर्मशाला में क्या विकास किया है, स्मार्ट सिटी में सरकार ने कितना कार्य किया जब उनके विधयाक यहां पर सत्ता में मौजूद रहे हैं। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सुक्खू ने कहा कि गुटबाजी अब खत्म हो चुकी है और नगर निगम के चुनावों में सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के बाद अगर किसी ने अनुशासनहीनता की तो उसके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी।  उन्होंने कहा कि यदि कोई आनाकानी करता है तो उनसे भी बात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *