धर्मशाला विधान सभा सचिवालय में सर्वदलीय बैठक आयोजित

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
              विक्रम चंबियाल ( धर्मशाला )
09 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने  सर्वदलीय बैठक के दौरान सता पक्ष तथा प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की। गौरतलब है कि आज विधान सभा सचिवालय में  3 बजे सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष, मुकेश अग्निहोत्री, विधान सभा उपाध्यक्ष, डॉ0 हंस राज, मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार, बिक्रम सिंह जरयाल, उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, विधान सभा में कॉग्रेस विधायक दल  के चीफ व्हिप जगत सिंह नेगी तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा मौजूद थे।
इस अवसर पर परमार ने कहा कि वह अपने दायित्व के बारे में पूरी तरह वाकिफ है। तथा उनका सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वे सत्र के संचालन में अपना भरपूर सहयोग दें व सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुददों को उठाने के लिए करें। उन्होंने कहा कि लोक सभा तथा विधान सभा  लोकतंत्र के मन्दिर हैं और हि0 प्र0 विधान सभा की अपनी एक उच्च परम्परा तथा गरिमा है। उन्होंने सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध किया कि वे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा में भाग लें तथा मंथन से हल निकालने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *