धर्मशाला में पीएम मोदी के रोड शो में जानें से पहले जान लें ट्रैफि‍क प्‍लान, ये मार्ग बंद रहेंगे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला, 15 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे के दौरान सर्किट हाऊस के समीप आम वाहनों के जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। वहीं चीलगाड़ी मार्ग पर सड़क किनारे वाहनों को भी खड़ा नहीं किया जा सकेगा। सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने पर इन्हें क्रेन के माध्यम से उठाया जाएगा।

जिला पुलिस ने मंगलवार को पीएम दौरे को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसमें रोड़ शो में आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बारे बताया गया है। पीएम के रोड शो में शामिल होने के लिए गगल की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को शीला रोड पर भेजा जाएगा और शीला रोड पर डी पोलो होटल के पास करवाई जाएगी।

 भारी वाहनों को चैतडू से मसरेहड़-तपोवन रोड पर जोरावर स्टेडियम पर भेजा जाएगा और जोरावर स्टेडियम में पार्किंग होगी। पालमपुर की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को दाड़ी ग्राऊंड में पार्क करवाया जाएगा। भारी वाहनों को सिद्धपुर चौक से मोहली पटौला ग्राऊंड में पार्किंग करवाई जाएगी। पठानकोट-चंबा की तरफ से आने वाले रैली के छोटे वाहनों को सुबह करीब 9 बजे तक चंबी-घरोह रोड पर भेजा जाएगा और मैक्लोडगंज बाईपास मार्ग पर पार्किंग करवाई जाएगी। इस स्थल के फुल होने पर वाहनों को चम्बी से गगल की तरफ भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान धर्मशाला आने जाने वाले आम यातायात के लिए भी रूट निर्धारित किया गया है। इस दौरान आम लोगों को सुबह 9.30 बजे के बाद गगल से आने वाले वाहनों को चैतड़ू-शीला मार्ग से होते हुए धर्मशाला भेजा जाएगा। धर्मशाला से कांगड़ा व शाहपुर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को धर्मशाला बस स्टैंड-घरोह-चड़ी-चम्बी मार्ग पर भेजा जाएगा।

पीएम दौरे को लेकर शहर में 16 व 17 जून को सर्किट हाऊस चीलगाड़ी मार्ग पर आम लोगों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इन रोड़ पर रहने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों को पास जारी किए हैं और निर्धारित समय तक ही यह चल सकेंगे। वहीं माता कुणाल पत्थरी मार्ग की तरफ जाने वाले वाहनों को जवाहर नगर होते हुए सकोह बाजार-कुणाल पत्थरी मंदिर संपर्क मार्ग द्वारा भेजा जाएगा। मान चाय फैक्टरी व नरगोटा की तरफ जाने वाले वाहनों को कैंची मोड़ नजदीक मैक्सिमस मॉल से होते नरगोटा की तरफ भेजा जाएगा और इन वाहनों को सर्किट हाऊस की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा।

वहीं किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा पीएम के आवागमन के दौरान यातायात कुछ देर के लिए शहीद स्मारक-सर्किट हाऊस चीलगाड़ी मार्ग और शहीद स्मारक-बीएड चौक व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *