दूध का समर्थन मूल्य लाने वाली पहली सरकार बनी सूक्खु सरकार: संदीप सांख्यान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

17 फरवरी।हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार का बजट अतुलनीय है। इस बजट में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाए जाने की पहल है वहीं राजकोषीय घाटा कम करने पर ज़ोर भी दिया गया है और प्रदेश का राजस्व बढ़ाने के लिए भी उम्दा प्रयास किए गए है। संदीप सांख्यान ने कहा कि इस बजट में युवाओं के रोजगार बढ़ाने पर विशेष महत्व दिया गया है। इस बजट में प्रदेश में पर्यटन, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने, किसानों और मजदूरों के आय के साधन बढ़ाने के प्रयास भी साफ दिखाई देते हैं। उन्होंने कि इस बजट में महिलाओं, एकल नारी योजनाओं, बेसहारा बच्चों के लिए नई योजनाओं का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार बनी है जिसने दूध का समर्थन मूल्य तय करके किसानों को लाभान्वित किया है। प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों के मानदेय में गुणात्मक वृद्धि की है। इस बजट में प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयों और इन्वेस्टमेंट के साधन बढाने पर भी फोकस किया गया है इसके अलावा इस बजट में प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए भी बहुत सी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह बजट हिमाचल प्रदेश के विकास में नई बुनियाद रखने जा रहा है। इस गरिमापूर्ण बजट से प्रदेश का हर नागरिक लाभान्वित होगा। संदीप सांख्यान ने वहीं भाजपा और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा और विपक्ष सिर्फ आलोचना में विश्वास रखता है और प्रदेश सरकार की आलोचना करना अपना नैतिक अधिकार समझता है, लेकिन भाजपा और विपक्ष यह भूल जाता है कि प्रदेश सरकार जिस तरह से आपदा में लड़ी है उनमें उनकी भूमिका नगण्य रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *