दिल्ली में विभिन्न विभागों में निकली 7236 पदों की भर्ती

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

13 मई। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 7236 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 12 मई 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन  के अनुसार शिक्षा विभाग, दिल्ली नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली नगर निगम और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में विभिन्न विज्ञापित पदों पर भर्ती की जानी है।

डीएसएसएसबी ने जिन पदों के लिए वेकेंसी घोषित की हैं, उनमें प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 6258 पद, असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के 554 पद, असिस्टेंट टीचर नर्सरी के 74, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट / एलडीसी के 278 पद, काउंसलर के 50 पद, हेड क्लर्क के 12 पद और पटवारी के 10 पद शामिल हैं।दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा विज्ञापित इन 7236 पदों की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड किये जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी और उम्मीदवार 24 जून 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को आवेदन के समय उम्मीदवारों को 100 रुपये की अप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी, जिसे ऑनलाइन मोड में भरा जा सकेगा। अप्लीकेशन फीस 24 जून तक ही भरनी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *