दिल्ली में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पेश करने जा रहे हैं अपना पहला डिजिटल बजट

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

9 मार्च। दिल्ली सरकार मंगलवार को अपना पहला डिजिटल बजट पेश करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया विधान सभा में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए बजट दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में होगा। इस बार बजट की थीम देशभक्ति पर आधारित होगी। इसमें महामारी के मौजूदा दौर में दिल्ली के विकास का खाका पेश किया जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बजट कॉपी की छपाई न करवाने का फैसला किया है। इसकी जगह पूरा बजट डिजिटल फॉर्मेट में होगा। इससे सदन में बजट पेश होने के बाद लोगों का तुरंत बजट का कॉपी सॉफ्ट फॉर्मेट उपलब्ध होगी।


उधर, सूत्रों को कहना है कि इस बार दिल्ली सरकार देशभक्ति बजट पेश करने जा रही है। इसमें आजादी की 75वीं वर्ष से पहले एक साल तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए विशेष बजट का प्रावधान होगा। वहीं, सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। दूसरी तरफ आजादी के 100 साल का खाका भी बजट में शामिल होगा। गौरतलब है कि दिल्ली की आप सरकार ने 2015-16 में स्वराज बजट पेश किया था। जबकि 2018-19 की थीम ग्रीन बजट थी। इसी तरह इस बार की थीम देशभक्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *