दक्षिण कोरिया के जंगल में भड़की भीषण आग; 100 घर जलकर राख, सुरक्षित स्थानों पर भेजे लोग

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

सोल। दक्षिण कोरिया के तटीय शहर गंगनुंग में चल रही तेज हवाओं से लगी आग में करीब सौ घर जलकर खाक हो गए और सैकड़ों लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैं। योनहाप समाचार एजेंसी द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) की यहां तेज हवाओं का प्रकोप और मौसम शुष्क रहने की चेतावनी देने के बाद, गंगनुंग के नांगोक-डोंग जिले में सुबह करीब 8:30 बजे पहाड़ी पर स्थित जंगल में आग लग गई।

सोल से 168 किमी पूर्व और गंगवोन प्रांत के अन्य पूर्वी तट क्षेत्रों में गंगनुंग में तूफानी हवाएं चल रही है। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार तेज हवाओं के कारण आग तेजी से रिहायशी इलाकों में फैल रही है जिसके कारण अब तक लगभग एक सौ घर जल चुके हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार शहर की सरकार ने आग से प्रभावित जिले के निवासियों और पर्यटकों को आपदा चेतावनी संदेश भेज उन्हें सामुदायिक सेवा केंद्रों या गंगनुंग आइस एरिना में जाने के लिए कहा गया। अग्निशमन अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए तीन सौ से अधिक दमकलों, छह हेलीकाप्टरों और दो सौ अग्निशमन ट्रकों को तैनात किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *