तीन बड़े प्रोजेक्ट को जल्द स्वीकृति मिलने के आसार, एक हजार करोड़ का ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भी शामिल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

17 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के लिए तीन बड़े प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार जल्द स्वीकृति दे सकती है। इन मामलों को राज्य सरकार प्रमुखता के साथ केंद्र से उठाएगी। इनमें मंडी का एक हजार करोड़ का ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नागचला, 400 करोड़ का गगल स्थित कागड़ा एयरपोर्ट विस्तार और 20 करोड़ का ज्वालाजी मंदिर का सुंदरीकरणप्रोजेक्ट शामिल हैं। शिमला में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने केंद्र सरकार से स्वीकृति दिलाने की सिफारिश कर दी है। जितने भी स्टेट स्पेसिफिक प्रोजेक्ट हैं, उन्हें केंद्र ने होल्ड पर रखा है, रिजेक्ट नहीं किए हैं। प्रदेश सरकार ने 15वें वित्त आयोग के साथ अपना पक्ष प्रमुखता से रखा। इसी कारण आयोग ने स्टेट स्पेसिफिक प्रोजेक्ट की केंद्र से सिफारिश की।

केंद्र सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए धर्मशाला के जदरांगल में 300 हेक्टेयर वन भूमि की जल्द स्वीकृति देगी। 124 हेक्टेयर जमीन पहले ही उच्चतर शिक्षा विभाग के नाम ट्रांसफर हो चुकी है, लेकिन यह यूजर एजेंसी के नाम पर होनी चाहिए थी। यूजर एजेंसी के नाम ट्रांसफर करने से पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय विभाग ने इंकार किया था। अब इस मामले को जल्द सुलझाया जाएगा। देहरा में दो जगहों पर जमीन ट्रांसफर हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *