डॉ. बरमानी बोले, कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

01 फरवरी। नगरोटा बगवां सिविल हस्पताल में कोविड-19 के तहत वैक्सीन टीकाकरण कराने के पश्चात डॉ नरेश बरमानी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो लोगों में भय का माहौल है उसके कोई मायने नहीं है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है परंतु वैक्सीन टीकाकरण करवाने के पश्चात भी मास्क पहनना एवं आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है।वैक्सीन को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही हैं उसे नजरअंदाज किया जाना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण कराया जाना इस बात का सूचक है कि वैक्सीन पूर्णतया लाभकारी है।

पंचशील नर्सिंग होम के सभी चिकित्सकों द्वारा वैक्सीन लगवाई गई। खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुशील शर्मा ने कहा कि समय आने पर संबंधित व्यक्ति को वैक्सीन लेने के लिए आगे आना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो सूची बनाई गई है उसके तहत सूचना प्रदान की जा रही है बावजूद उसके कुछ लोगों द्वारा दूरी बनाए रखना उचित नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *