जोगेंद्रनगर में आगामी 1 मार्च को होगी वाहनों की पासिंग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

26 फरवरी । जोगेंद्रनगर में आगामी 1 मार्च को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 2 व 3 मार्च को ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगेंद्ररनगर अमित मैहरा ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन टोकन नंबर जारी होगा।टोकन नंबर प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वैबसाइट http://www.parivahan.gov.in/parivahan  पर जाना होगा। जिसमें सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं के लिंक पर जाना होगा, इसके उपरान्त हिमाचल प्रदेश को चयन कर अप्वाइंटमेंट लिंक पर क्लिक करने के बाद स्लॉट बुकिंग व डीएल स्लॉट बुकिंग पर जाकर अपने एप्लीकेशन या लर्नर लाइसेंस नंबर पर टिक करें। इसके बाद टोकन नम्बर संबंधी तमाम जानकारी को दिए गए लिंक पर भरें।

टोकन नंबर के लिए अभ्यर्थी प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट वाले दिन प्रात:10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक दुपहिया वाहनों, दोपहर साढ़े 12 बजे से सांय चार बजे तक छोटे चौपहिया वाहन (एलएमवी) तथा सांय चार बजे से पांच बजे तक भारी (ट्रांसपोर्ट) वाहनों का टेस्ट लिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को वाहनों की पासिंग व ड्राईविंग टैस्ट में भाग लेने वाले सभी लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही पर्याप्त सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित बनानी होगी। नियमों की अवहेलना होने पर कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *