जवाहर बाल मंच लोकसभा चुनाव के लिए चलाएगा युवा मतदाता जागरूकता अभियान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

18 फरवरी।जवाहर बाल मंच सदर ब्लॉक बिलासपुर इकाई आगामी दिनों में जिला बिलासपुर में लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए युवा मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी।इस दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवक -युवतियों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।जवाहर बाल मंच सदर बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि अप्रैल, मई 2024 में लोकतंत्र के सर्वोच्च मन्दिर संसद के लिए चुनाव होने जा रहे है।लोकतंत्र का यह उत्सव मतदाताओं की आशाओं,आकांक्षाओं और उमीदों को दिशा प्रदान करने का उत्सव है।इस उत्सव में प्रत्येक मतदाता को मतदान करने हेतु, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव,अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करेंगे,ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए।हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए।इसलिए, देश के भविष्य को निर्धारित करने के लिए हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
युवा मतदाता ही इस देश के लोकतंत्र को जिंदा रख रख सकता है। युवा अपने एक मत से देश की शासन व्यवस्था को पलटने का माद्दा रखता है। हमें पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। अभिषेक ठाकुर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान में प्रत्येक नागरिक बढ़- चढ़ कर भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *