जमीन की समस्या हल होने पर बनाई जाएगी नैनीधार सड़क

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

      जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर )

10 जनवरी। आज भड़याड़ा पँचायत के उप प्रधान अभिनव की अध्यक्षता में गांव नैनी धार के महिला मंडल ने अपनी जनसमस्यायों को लेकर विधायक प्रकाश राणा से उनके निजी कार्यलय गोलवां में भेंट की। इस अवसर पर विधायक ने उनकी समस्याओं को सुना। प्रकाश राणा ने नव निर्मित महिला मंडल नैनी धार को फर्नीचर हेतु भी 10 हजार रुपये डालने की घोषणा की। महिला महिला मंडल के गठन के लिए भी सभी माताओं बहनों को बधाई दी। आगे विधायक ने बताया कि महिला मंडल भवन बनाने के लिए आप जमीन विभाग के नाम रजिस्टर करें। आपको महिला मंडल भवन बनाने के लिए भी हम धन का प्रावधान करेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी सड़क बनाने हेतु हमने कोशिश की है,

इसी के साथ मशीन भी वहां पर भेजी गई थी जो ट्रेस निकाला है। उसकी लाइनमेन्ट सही न होने के कारण उसकी एक बात फिर से लाइन मेन्ट बनाई जाएगी। परंतु वहां पर जमीन का कुछ विवाद चला है जिसे आप सभी ग्रामीणों को मिलकर हल करना होगा। जैसे ही विवाद हल होता है इसकी डीपीआर बनाकर नाबार्ड में डालकर 4,5 करोड़ रुपये का प्रावधान करके आपकी सड़क बनाई जाएगी और नाले के ऊपर बस योग्य ब्रिज भी बनाया जाएगा, ताकि आप सभी ग्रामीणों की समस्या स्थायी समाधान हो सके। इस अवसर उप प्रधान अभिनव व महिला मंडल के सभी सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा का धन्यवाद किया। तथा आश्वासन दिया कि हम हमेशा आपके साथ थे साथ हैं,और भविष्य में भी हमारा समर्थन आपको ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *