चंबा के कैप्टन अभय को अवार्ड ऑफ़ विंग्स से नवाजा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

विपुल महेंद्रू, चंबा

03 दिसंबर।कठिन परिश्रम तथा दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस वाक्य को जिला चम्बा के रहने वाले कैप्टन अभय राणा ने सार्थक कर दिखाया है। सफलतापूर्वक एविएशन ट्रेनिंग पूर्ण करने पर शुक्रवार को नासिक में कैप्टन अभय को अवार्ड ऑफ़ विंग्स से नवाजा गया है। अब कैप्टन अभय आर्मी एविएशन में अपनी सेवाएं देंगे। चार वर्ष तक सेना में सेवाएं देने के बाद अभय ने जनवरी 2021 में एविएशन ट्रेनिंग आरंभ की थी, जोकि शुक्रवार को पूरी हो गई है।

11 अक्तूबर 1990 में जन्मे कैप्टन अभय के पिता राज सिंह राणा फायर ऑफिसर के पद से सेवानिवृत हुए हैं, जबकि माता बिमला राणा एनएचपीसी से अधीक्षक पद से सेवानिवृत हुई हैं। आठवी तक की पढ़ाई चम्बा में ग्रहण करने बाद वे उच्च शिक्षा के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। बाहरवीं कक्षा के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से बीटेक की डिग्री हासिल की। जिसके बाद उन्होंने बेंगलूरु में डेढ़ वर्ष के लिए एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी की। इस दौरान उन्हें आईएमए में प्रवेश का मौक़ा मिला और वह अपने सपना को पूरा करने की राह पर चल दिए। कैप्टन अभय ने बताया कि उन्हें बचपन से ही देश सेवा करने की इच्छा थी। यही कारण है कि इंजिनियरिंग करने के बाद भी उन्होंने सेना में देश सेवा करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें अपने दादा सेवानिवृत सूबेदार उधम सिंह राणा के किस्सों से काफी प्रेरणा मिलती थी। वह हमेशा अपनी बहादुरी के किस्से सुनाया करते थे, जिससे देश सेवा का जज्बा पैदा हुआ। बहरहाल, कैप्टन अभय की इस उपलब्धि से उनके अभिभावकों सहित जिला चम्बा गौरवान्वित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *