चंद्र कुमार से मिले लोकमित्र संचालक,सेवा शुल्क बढ़ाने को उठाई मांग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमन राणा,ज्वाली

05 फ़रवरी।लोकमित्र संचालक महासंघ कांगड़ा के सदस्यों ने रविवार को ज्वाली में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार से भेंट कर अपनी समस्याएं को उठाया तथा जल्द से जल्द इनका हल करवाने का आग्रह किया।संघ के सदस्यों ने कहा कि सरकारी आदेशों के मुताबिक लोकमित्र संचालको को पंचायत भवन में बिठाने की व्यवस्था है,लेकिन वे सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई है।संचालकों को किराए की दुकानों में अपना कार्य करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सेवा शुल्क भी बहुत कम मिलता है,जिससे परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।उन्होंने सरकार से सेवा शुल्क बढ़ाने का आग्रह भी किया। महासचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि जब पेपर रिम 60 रुपयों का था तब भी सेवा शुल्क इतना मिलता था तथा वर्तमान में वही कागजों का रिम 300 रुपए का हो गया है तथा आज भी सरकार द्वारा वही सेवा शुल्क लोक मित्र संचालकों को दिया जा रहा।लोकमित्र संघ के सदस्यों ने अपने मांग पत्र में ई डिस्ट्रिक्ट सेवा में ऑनलाइन पेमेंट के लिए कांगड़ा सहकारी बैंक को जोड़ने का आग्रह भी किया।प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे अतिशीघ्र इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात करके उनकी समस्या का हल निकालने का हर संभव प्रयास करेंगे।इस मौके पर जिला कांगड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र कौशल,मुख्य सलाहकार अक्षय कुमार ,महासचिव प्रवीण कुमार, सदस्य अमरजीत सिंह ,रवि कुमार,जालम सिंह मन्हास, विजय कुमार, विपुल पटाकू, बबलू धीमान, अजय कुमार ,गौरव सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *