घाट की सफाई ,छठ तालाब में बोरिंग से पानी भरने का कार्य पूरा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

         कविता शांति गौतम ( बीबीएन ) 

8 नवंबर। नहाय-खाय के साथ सोमवार से शुरू हुआ छठ महापर्व, की पूर्वांचल के लोगों में भारी उत्साह देखा गया व तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी लोगों का असीमित सहयोग मिल रहा है।छठ पूजा कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है। छठ पूजा के पहले दिन चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय किया जाता है। ऐसे में छठ पर्व देवनगरी हिमाचल में पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा सोमवार से शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक परमहंस द्विवेदी ने बताया कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने हेतु इस बार स्टेज प्रोग्राम व अन्य सांस्कृतिक प्रोग्राम नही होगा । छठ का पहला दिन नहाय खाय से प्रारम्भ हो गया है।

सत्या पाण्डेय ने बताया कि दूसरे दिन खरना व्रत कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है। इस दिन सूर्योदय सुबह 6:51 बजे और सूर्यास्त शाम को 05:33 बजे होगा। तीसरा दिन छठ पूजा के पर्व का महत्वपूर्ण दिन होता है। यह मुख्य दिन कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि कल बुधवार10 नवम्बर, को है, इस दिन ही छठ पूजा होगी। इस दिन शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और चौथे दिन छठ पर्व का समापन होगा। इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। उसके बाद पारण कर व्रत को पूरा किया जाएगा।

छठ पूजा का सूर्योदय अर्घ्य तथा पारण 10 नवम्बर को होगा। इस दिन सूर्योदय सुबह 6:53 बजे और सूर्यास्त शाम 5:31 बजे होगा। पूर्वांचल जन कल्याण समिति से जुड़े पिन्टू सिंह जी ने बताया कि छठ पर्व पर कोरोना महामारी को लेकर सभी हिदायतों का पालन किया जाएगा। घाट पर साफ सफाई का कार्यक्रम तीव्र गति से पूरा हो गया है। साफ सफाई के मौके पर कमेटी के अन्य सदस्यों में धनेश गुप्ता, डी के मिश्रा, राजेश, राजू वर्मा, राम जी तिवारी, सुरेश कुमार, रविन्द्र कुमार , लक्ष्मण सागर सिया राम के साथ अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *