घर-घर जाकर लोगों से जय श्री राम कहेंगे भाजपा नेता व कार्यकर्ता: राकेश शर्मा

Spread the love
  • 21 जनवरी तक मंदिरों में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
  • विपक्ष द्वारा निमंत्रण अस्वीकारना नहीं अच्छी बात

आवाज ए हिमाचल

विक्रम चंबीयाल, धर्मशाला।  प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि श्री रामजन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम निर्धारित है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता 21 जनवरी तक घर-घर जाकर लोगों को जय श्री राम कहेंगे। यही नहीं इस दौरान मंदिरों व शक्तिपीठों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। सोमवार को जारी प्रेस बयान में राकेश शर्मा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए मंदिरों देवालयों में स्वच्छता अभियान शुरू कर चुकी भाजपा ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने सभी सांसदों विधायकों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को किसी न किसी मंदिर पर विशेष आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देशव्यापी बनाया जाएगा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिससे देश के हर नागरिक को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का भागीदार बनाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के जाने माने दिग्गज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

राकेश शर्मा ने कहा कि विश्व के कई देशों में इस ऐतिहासिक पल को लाइव दिखाया जाएगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी 22 जनवरी के कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। धार्मिक आयोजनों में राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े पांच सौ वर्षों बाद यह पल देखने को मिल रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *